स्कूल शिक्षा बोर्ड में 2 कोरोना संक्रमित, शाखा 3 दिनों के लिए बंद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 10:45 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में मंगलवार को 2 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। 2 मामले सामने आने पर बोर्ड प्रशासन ने संबंधित शाखा को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया है। बोर्ड प्रशासन द्वारा अब तक 200 कर्मियों व अधिकारियों के कोविड टेस्ट करवाए जा चुके हैं। मंगलवार को बोर्ड परिसर में 150 अधिकारियों व कर्मियों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 2 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मंगलवार को एस.ओ.एस. शाखा के 2 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते संबंधित शाखाओं को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड मुख्यालय के शेष कर्मियों के भी जल्द कोविड टेस्ट करवाए जाएंगे।

संक्रमित परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में न बिठाया जाए
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों व निजी प्रशिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों से वर्चुअल मीटिंग की। बैठक में कोविड-19 के मध्यनजर कुछ दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने से पूर्व सेनिटाइजर व साबून या पानी से हाथ धुलवाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया जाए। संक्रमित परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में न बिठाया जाए। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में तैनात संयुक्त स्टाफ का कोरोना टैस्ट करवाया जाए। डाइट के प्रधानाचार्यों ने अपनी समस्याओं से भी बोर्ड अध्यक्ष को अवगत करवाया। बोर्ड अध्यक्ष ने समस्याओं का शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News