ABVP के कार्यकर्ताओं से DC व SP ने की बात, CU विवाद के हल के लिए गठित होंगी 2 कमेटियां

Wednesday, Mar 17, 2021 - 11:36 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): सैंट्रल यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कैंपस निर्माण व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर धरना जारी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व प्रशासन के बीच जारी विवाद को हल करवाने के लिए डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति व एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन सीयू कैंपस पहुंचे। दोनों ही अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर समस्याएं सुनीं। इसके उपरांत रजिस्ट्रार भी मौके पर पहुंचे। सीयू प्रशासन से डीसी व एसपी ने बैठक की तथा विवाद को हल करने को लेकर विचार-विमर्श किया। डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्पेस को लेकर काफी दिक्कत है जिस वजह से केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कई तरह की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं और छात्रों की मांगें जायज भी हैं।

उन्होंने कहा कि बैठक में यह तय किया गया कि 2 तरह की कमेटियों का गठन किया जाएगा। पहली कमेटी में स्थानीय प्रशासन के साथ सीयू स्टाफ के लोग भी होंगे और यह कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसी कौन-सी खाली जगह है जहां पर छात्रों को लाइब्रेरी व कम्प्यूटर लैब जैसी सुविधाएं प्रदान की जा सकें। साथ ही हाई पावर कमेटी का गठन भी सीयू के द्वारा किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को पेश आ रही छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान समय रहते किया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को वे सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए जिनके ऊपर उनका हक है।

Content Writer

Vijay