पुलिस को गुप्त सूचना व गश्त के दौरान मिली सफलता, शराब-चरस के 2 मामले दर्ज

Thursday, Aug 16, 2018 - 04:12 PM (IST)

रिवालसर: रिवालसर पुलिस ने गुप्त सूचना व गश्त के दौरान शराब व चरस पकड़ी है। पहले मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कठयाऊं पंचायत की जखेडू गांव के करियाना व्यापारी पूर्ण चंद पुत्र धर्म सिंह की दुकान में छापेमारी कर अवैध तौर पर रखी देसी शराब संतरा ब्रांड की 7 बोतलें पकड़ी हैं। रिवालसर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

भेड़ चराने वाले से 8 ग्राम चरस बरामद
दूसरे मामले में गश्त के दौरान लेदा सलापड़ के नजदीक लगते जंगल में भेड़ चराने वाले ग्वाले से शक के आधार पर पूछताछ के दौरान 8 ग्राम चरस बरामद की गई है। व्यक्ति की पहचान पंचायत कोठी के खुड्डी निवासी तुलसी राम पुत्र हेम सिंह के रूप में की गई। व्यक्ति को उक्त मामले में हिरासत में लिया गया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा किया गया। उक्त मामले की पुष्टि पुलिस चौकी प्रभारी रिवालसर मुंशी राम ने की है।

Vijay