टांडा मैडीकल कॉलेज में सामने आए डेंगू के 2 मामले

Friday, Sep 28, 2018 - 11:18 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में डेंगू के 2 रोगियों के होने की जानकारी है। मैडीकल कालेज टांडा के चिकित्सक अधीक्षक गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मैडीकल कालेज में डेंगू के रोग के लिए शुक्रवार को 12 रोगियों के टैस्ट करवाए गए, जिनमें से 2 रोगियों के डेंगू टैस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्होंने बताया कि रोगियों का इलाज टांडा में चल रहा है तथा उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक रोगी जयसिंहपुर व दूसरा समीरपुर से है। उन्होंने कहा कि दोनों ही रोगी जिला कांगड़ा से हंै किंतु अभी उन्हें यह मालूम नहीं कि कहीं वह बाहर के राज्यों से यहां आए हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों डेंगू पड़ोसी राज्यों पंजाब तथा हरियाणा में बहुत फैला हुआ है। डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि स्क्रब टायफस के भी 4 रोगी अस्पताल में उपचारधीन हैं, जिनमें 3 जिला कांगड़ा तथा 1 चम्बा से हंै। सभी रोगियों का इलाज चल रहा है।

Vijay