2 कारों में जबरदस्त टक्कर के बाद मची चीखोपुकार, 14 लोग पहुंचे अस्पताल

Thursday, Dec 07, 2017 - 09:21 PM (IST)

भवारना: भवारना थाना के अंतर्गत आते मनसिम्बल गांव में वीरवार शाम को 2 कारों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक मारुति कार और विपरीत दिशा से आ रही आल्टो के बीच रविदास मंदिर के पास तीखे मोड़ पर भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद कार में बैठे लोगों में चीखोपुकार मच गई। मारुति कार में एक ही परिवार के 7 लोग सवार थे जिनमें 4 बच्चे शामिल है, जो चलाह से मारंडा किसी समारोह में भाग लेने जा रहे थे जबकि आल्टो कार में भी 7 लोग बैठे थे। ये लोग जयसिंहपुर की तरफ  जा रहे थे। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को भवारना अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें पालमपुर अस्पताल रैफर कर दिया गया। घायलों में से एक बच्चे को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण टांडा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया। इस दुर्घटना में सभी को सिर, हाथों और टांगों में चोटें आई हैं। 

3 दिन पहले बाइक चालक ने 2 बच्चों को मारी थी टक्कर
उधर, घटना की सूचना मिलते ही भवारना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। एस.एच.ओ. कुलवंत सिंह ने बताया कि चलाह का रमजान मोहम्मद मारुति कार चला रहा था जबकि आल्टो को जनम सिंह नाम का व्यक्ति चला रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इसी मोड़ पर 3 दिन पहले एक बाइक चालक 2 बच्चों को टक्कर मार कर फरार हो गया था।