कंडाघाट में भिड़ीं HRTC की 2 बसें, 39 यात्रियों की अटकी सांसें

Thursday, Nov 22, 2018 - 09:12 PM (IST)

सोलन: कंडाघाट में वीरवार सुबह परिवहन निगम की 2 बसों में भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में बस की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। हादसा वीरवार को उस समय हुआ, जब एच.आर.टी.सी. की एक बस शिमला से पठानकोट और दूसरी बस टनकपुर से शिमला की ओर जा रही थी। जब दोनों बसें सुबह साढ़े 8 बजे कंडाघाट के पास पैट्रोल पंप से एक मोड़ आगे पहुंचीं तो इन दोनों बसों में टक्कर हो गई। दोनों बसों में लगभग 39 यात्री मौजूद थे। टक्कर में किसी को चोटे नहीं आई है, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

दूसरी बसों में गंतव्य को भेजे यात्री

दोनों बसों के चालकों द्वारा बस में सवार लोगों को दूसरी बसों में भेजा गया। मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल उमेश पाल ने बताया कि बसों की भिड़ंत के बाद एच.आर.टी.सी. विभाग से मौके पर सी.आई. पहुंच गए थे। दोनों बसों के चालकों द्वारा आपसी समझौते को लेकर पुलिस को लिखित में पत्र दिया गया, जिसके बाद मामला दर्ज नहीं किया गया।

Vijay