अवैध खैर कटान मामले में 2 सगे भाई गिरफ्तार, कल होंगे कोर्ट में पेश

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 07:40 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत मदोली में हुए अवैध खैर कटान मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें एक विशेष रणनीति के तहत इंदौरा से ही धर दबोचा। पुलिस इनकी धरपकड़ के लिए हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी, जिन्हें रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि मदोली के जंगलों में अवैध वन कटान की गुप्त सूचना वन रक्षक बलवंत सिंह को मिली, जिस पर उन्होंने टीम सहित मौके पर दबिश दी। इस दौरान जो आरोपी अवैध कटान को अंजाम दे रहे थे वे टीम को देखते ही मौके से फरार हो गए थे। वहीं विभाग ने दबिश के दौरान काटे गए 5 खैर के पेड़ों के 11 मौछों को जब्त कर लिया था, जिस पर वन खंड अधिकारी ने पुलिस थाना इंदौरा में शामलाल व गणेश कुमार दोनों भाई पुत्र चेतराम निवासी तरड़याह चमारां, उपतहसील गंगथ, जिला कांगड़ा को नामजद करते हुए मामला दर्ज करवाया था।

मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसडीपीओ नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News