2 भाइयों का कमाल, बिना बैल और ट्रैक्टर के जोत डाली 2 बीघा जमीन

Friday, Jun 05, 2020 - 09:30 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): आज के चकाचौंध भरे युग में ऐसे युवाओं की भी कमी नहीं है जो किसी भी काम में पीछे रहते हों। बस दिल में काम करने का जज्बा होना चाहिए। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है ग्राम पंचायत डुमैहर के लाधी गांव के रहने वाले रूप राम शर्मा के 2 बेटों रोहित व नवीन ने। रूप राम के पास काफी जमीन है लेकिन उसके पास न तो बैल हैं और न ही कोई ट्रैक्टर।

उसके बेटों ने इस समस्या का ऐसा समाधान किया कि सभी दंग रह गए। दोनों बेटों ने अपने पिता को बैल व ट्रैक्टर की कमी महसूस नहीं होने दी। दोनों बेटे अपने माता-पिता के साथ खेतों में पहुंच गए। खेत में पहुंच कर स्वयं खेतों में हल खींचकर 2 बीघा जमीन यानि 4 खेत को जोता। इसके बाद परिवार ने खेतों में मक्की की बिजाई की।

Vijay