2 भालुओं ने बुजुर्ग को किया लहूलुहान, गंभीर हालत में TMC रैफर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 03:12 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): सतोवरी के समीपवर्ती भतल्ला के जंगलों में मंगलवार दोपहर को बकरियों को चराने गए बुजुर्ग पर 2 भालुओं ने हमला करके लहूलुहान कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद 8 वर्षीय बच्चे द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिस पर भालुओं ने बुजुर्ग को छोड़ा। ग्रामीणों द्वारा जंगल से पीठ में उठाकर बुजुर्ग को सड़क तक लाया गया। इसके बाद 108 एम्बुलैंस के माध्यम से बुजुर्ग को जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया। बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मैडीकल कॉलेज रैफर किया गया। भालुओं के हमले से बुजुर्ग के चहेरे व सिर में काफी चोटें आई हैं।

भेड़-बकरियों को चराने नाले में गया था बुजुर्ग
जानकारी के मुताबिक भतल्ला गांव का भोडू राम (65) अपने बेटे के साथ नाले में अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब झाड़ियों से 2 भालू निकले और बुजुर्ग के ऊपर हमला कर दिया। इसी दौरान वहां पर मौजूद 8 वर्षीय बच्चे शशि ने शोर मचाना शुरू किया। बच्चे की आवाजें सुनने के बाद ग्रामीण डंडे लेकर घटना स्थल पर पहुंचे तो भालू वहां से भाग निकले। उधर, वन मंडलाधिकारी धर्मशाला प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि भतल्ला में भालुओं द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा नियमानुसार सहायता मुहैया करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News