पुलिस की गुप्त सूचना पर बड़ी सफलता, नशीले पदार्थों के साथ 2 गिरफ्तार

Thursday, Jun 06, 2019 - 10:03 PM (IST)

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 2 लोगों नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पांवटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को स्कूटर पर नशीली दवाओं की खेप ले जाते हुए दबोचा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बद्रीपुर-पुरूवाला सड़क मार्ग पर किशनपुरा पुल के पास नाका लगाया था। इस दौरान स्कूटर पर आ रहे मिश्रवाला निवासी यूसुफ पुत्र शेर मोहम्मद को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो इस उसके कब्जे से 288 कैप्सूल व 135 नशीली दवाओं की गोलियां बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पांवटा साहिब के थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

निहालगढ़ में घर से 141 नशीले कैप्सूल बरामद

दूसरे मामले में उपमंडल के निहालगढ़ में एक व्यक्ति को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निहालगढ़ में एक व्यक्ति नशीली दवाओं को बेचने का काम करता है। इस पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी आशादीन पुत्र कालछ खान के निहालगढ़ स्थित कमरे में छापेमारी की और 141 नशीले कैप्सूल बरामद किए। डी.एस.पी. पांवटा साहिब सोमदत्त ने बताया कि एक व्यक्ति को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Vijay