पुलिस ने नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, 750 नशीले कैप्सूल व टैबलेट के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 10:31 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): कांगड़ा जिला के तहत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने 2 युवकों को 750 नशीले कैप्सूल व टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस थाना डमटाल के एएसआई हमीद मोहम्मद और उनकी टीम ने भदरोया गांव में गश्त के दौरान स्कूटी सवार युवक से 700 नशीले कैप्सूलों की खेप बरामद की है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी बुआ दास पुत्र जगदीश राज वासी भदरोया को गिरफ्तार कर डमटाल पुलिस थाना पहुंचाया। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

50 नशीली टैबलेट के साथ दबोचा युवक

दूसरे मामले में शाहपुर थाना के अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 50 नशीली टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हेम राज शर्मा के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि एक युवक नशे के कारोबार में संलिप्त है। उक्त युवक पर पुलिस ने कड़ी नजर रखनी शुरू की और शनिवार को उसे 50 नशीली टैबलेट के साथ धर दबोचा। पुलिस के अनुसार उक्त युवक केशव ने जब पुलिस को अपनी ओर आते देखा तो एक लिफाफा झाड़ियाें में फैंक कर भागने लगा। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे धर दबोचा और झाड़ियाें में फैंका गया लिफाफा जब उठाया तो उसमें 50 नशीली टैबलेट बरामद हुईं। पुलिस ने आरोपी को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News