नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, चिट्टे व नशीले कैप्सूलों के साथ 2 गिरफ्तार

Friday, May 31, 2019 - 08:30 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): गुरु की नगरी पांवटा साहिब में युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी अब मुस्तैद नजर आ रहा है। पांवटा साहिब के स्कूल-कॉलेजों के परिसर के बाहर हो या फिर सड़क किनारे, नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस अपनी पैनी नजर जमाए हुई है। इसी पैनी नजर से पांवटा के देवी नगर वार्ड नंबर-9 में चिट्टे का बड़ा सप्लायर तुल्ली को पुलिस ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

नशीले कैप्सूल बेचने पर एक गिरफ्तार

वहीं दूसरी और माजरा थाने के समीप मिश्रवाला में भी नशीले कैप्सूल बेचने वाल शौकत अली (42) पुत्र शेर मोहमद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है। डी.एस.पी. सोमदत्त ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस हमेशा पैनी नजर बनाए हुए है।

Vijay