चाय के खोखे के बाहर बैठे 2 लोग 11.2 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 10:12 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने 2 व्यक्तियों को 11.2 ग्राम चिट्टे के साथ धर-दबोचा है। आरोपियों को बरमाणा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसआईयू की टीम बरमाणा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। करीब साढ़े 3 बजे एसआईयू की टीम जब ब्रह्मपुखर के पास पहुंची तो वहां एक चाय के खोखे के बाहर बैठे 2 व्यक्ति चौंक गए। उन्होंने अपनी-अपनी जेब से काई पदार्थ निकाल कर सड़क किनारे फैंक दिए और मौके से भागने लगे लेकिन उनकी यह संदिग्ध गतिविधि पुलिस कर्मियों से नहीं छिप पाई।

शक के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया गया, साथ ही उनके द्वारा फैंकी गई वस्तुओं को भी ढूंढ लिया। बरामद करने पर वह पॉलीथीन की पुड़ियां पाई गईं, जिनमें 5.5 व 5.7 ग्राम चिट्टा पाया गया। आरोपियों की पहचान मदन कुमार निवासी गांव पंजेहल कलां व मनोज कुमार निवासी गांव खारसी के रूप में हुई है। वहीं एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News