पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा 12.14 ग्राम चिट्टा, महिला सहित 2 गिरफ्तार

Thursday, Dec 12, 2019 - 10:13 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित 2 लोगों को 12.41 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत मुख्य आरक्षी विपन कुमार के नेतृत्व पुलिस टीम मीलवां के पास रेलवे फाटक से राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ जब गश्त कर रही थी तो इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग से मीलवां फाटक की तरफ स्कूटी पर सवार होकर आई उक्त महिला पुलिस को देखकर हड़बड़ा गई। पुलिस ने जब शक के आधार पर स्कूटी की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी से 6.14 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। महिला की पहचान सीमा देवी पत्नी मनजीत सिंह, निवासी गांव धमोता (मीलवां), डाकघर उलैहडिय़ां, तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़ी गई हेरोइन व स्कूटी को कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पुलिस थाना इंदौरा में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

मोहटली में 6.27 ग्राम हैरोइन सहित एक काबू

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग से मोहटली गांव की ओर गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को धर दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 6.27 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। एसडीपीओ नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि जब पुलिस टीम उक्त स्थान पर गश्त कर रही थी तो उक्त व्यक्ति रॉयल इन्फ ील्ड पर जा रहा था जोकि पुलिस को देखते ही यू-टर्न लेने लगा, जिस कारण पुलिस को उसकी इस हरकत पर शक हुआ और पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा तथा उससे उक्त मात्रा में हैरोइन बरामद की। आरोपी की पहचान जॉनी उर्फ  जोना (35) पुत्र बाबा राम निवासी गांव छन्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़ी गई हैरोइन व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपी के  विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

Vijay