बड़ी सफलता : 2 अलग-अलग मामलों में 932 ग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार

Sunday, Nov 15, 2020 - 03:51 PM (IST)

 घुमारवीं/झंडूता (कुलवंत/कपिल): बिलासपुर जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने 2 लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पहले मामले में जिला पुलिस की एसआईयू की टीम ने एक व्यक्ति को चरस के साथ के पकड़ा है। आरोपी से 872 ग्राम चरस बरामद हुई है। एसआईयू टीम ने आरोपी को आगामी कार्रवई हेतू घुमारवीं थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांख्चख् शुरू कर दी है। जाकनारी के अनुसार गत दिवस एसआईयू टीम के हैड कांस्टेबल अनिल कुमार की अगुवाई में एक टीम बलोह से बद्धाघाट मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुधाण चौक के पास खड़े व्यक्ति से पुछताछ करने पर वह घबरा गया और अपना बैग सड़क किनारे फैंक कर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उक्त व्यक्ति का पीछा कर उसे कुछ दूरी पर दबोच लिया तथा बैग को भी बरामद कर लिया। बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 872 ग्राम चरस पाई गई। आरोपी की पहचान ललित कुमार निवासी घुमारवीं के रूप हुई है। वहीं डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

नाकांबदी पर कार से चरस बरामद, चालक गिरफ्तार

दूसरे मामले में झंडूता थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 60 ग्राम चरस के साथ धर धबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दिपावली त्यौहार के मद्देनजर झंडूता थाना की एक टीम ने नेरस में यातायात जांच के लिए नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक कार को जांच के लिए रोका। पूछताछ के दौरान कार चालक घबरा गया। शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो 60 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी कार चालक की पहचान मोहित कुमार निवासी गांव सेरवा डाकघर गेहड़वीं के रूप में हुई है। वहीं डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उपरोक्त मामले में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay