216 नशीले कैप्सूल व 107 ग्राम चरस सहित 2 गिरफ्तार

Friday, Dec 07, 2018 - 11:01 PM (IST)

कांगड़ा: नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने 2 अलग-अलग स्थानों से नशीले कैप्सूल व चरस सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में नारकोटिक्स सैल कांगड़ा ने गश्त के दौरान मोहटली रैम्प के पास एक व्यक्ति से 216 नशीले कैप्सूल पकड़े हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी नशे का काम करता है, जोकि कई बार पुलिस को चकमा देता रहता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान टोनी पुत्र मोहन लाल निवासी लमीनी (शाहपुर चौक) पठानकोट पंजाब के रूप में की गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि आरोपी पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत डमटाल चौकी में मामला दर्ज किया गया है व आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जोगीपुर में चरस सहित एक पकड़ा

दूसरे मामले में नशा विरोधी विशेष दस्ते द्वारा शुक्रवार को गांव जोगीपुर (बल्ला) में एक 52 वर्षीय व्यक्ति से 107 ग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस थाना गग्गल के प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में व्यक्ति को चरस सहित हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़ा गया व्यक्ति गांव पुराना मटौर का रहने वाला बताया जा रहा है।

Vijay