चम्बा में भुक्की के साथ बाइक सवार, चुराह में चरस के साथ राहगीर गिरफ्तार

Wednesday, Nov 20, 2019 - 09:30 PM (IST)

चम्बा/तीसा (विनोद): नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में पुलिस ने 2 अलग-अगल मामलों में 2 लोगों को भुक्की व चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में बुधवार को पुलिस चौकी चोहड़ा के एक दल ने बरंगाल (नाडु दा नाला) के पास नाकाबंदी के दौरान एक बाइक (एचपी 54ए-5649) सवार को 438 ग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। बाइक सवार की पहचान महिंद्र पुत्र राय सिंह निवासी नयंगल, डाकघर भोंखा, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त नशीला पदार्थ बाइक सवार के पास मौजूद बैग की तलाशी के दौरान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी चम्बा डॉ. मोनिका ने बताया कि आरोपी को वीरवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

चुराह में चरस सहित युवक धरा

वहीं दूसरे मामले में उपमंडल चुराह में तीसा पुलिस ने मंगलवार देर रात गश्त के दौरान एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम चम्बा-तीसा सड़क मार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान नकरोड़ के समीप पंगोला नाला के पास एक युवक पैदल चिल्ली की तरफ जा रहा था जोकि पुलिस टीम को देखकर घबरा गया तथा वापस भागने लगा, जिस पर पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया। पुलिस ने जब युवक के पास मौजूद थैले की तलाशी ली तो उसमें बत्तीनुमा काला पदार्थ मिला, जिसे सूंघने पर वह चरस निकली। पुलिस ने तुरंत युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया। युवक की पहचान सुरमो (20) पुत्र रोशन निवासी कंगेला, डाकघर बघेईगढ़, तहसील चुराह के रूप में की गई है।

Vijay