बैजनाथ व धर्मशाला में 261 ग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार

Wednesday, Mar 13, 2019 - 10:33 PM (IST)

बैजनाथ/धर्मशाला (सुरिन्द्र/नरेश): कांगड़ा जिला के अंतर्गत 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने चरस सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले में मामले में पुलिस थाना बैजनाथ के अंतर्गत पुलिस टीम ने महाकाल की ओर गश्त के दौरान सुरिंदर कुमार (42) पुत्र देवीदास निवासी हारतड़ा डाकघर नगहेड़ से 107 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। डी.एस.पी. बैजनाथ प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

सुधेड़ में कार चालक से चरस बरामद

दूसरे मामले में बस स्टैंड धर्मशाला के समीपवर्ती सुधेड़ में नाके के दौरान धर्मशाला पुलिस ने कार (एच.पी.53-5642) के चालक से 154 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए सदर थाना धर्मशाला में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और वीरवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। कार चालक की पहचान लोकेंद्र निवासी रोपा पद्धर, तहसील जोगिंद्रनगर के रूप में पहचान हुई है। मामले की पुष्टि सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी सुनील राणा ने की है।

Vijay