निजी संस्थान में 5 छात्रों से रैगिंग पर 2 गिरफ्तार, एक फरार

Sunday, Sep 10, 2017 - 12:18 AM (IST)

शिमला: शिमला के मैहली स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में रैगिंग का मामला सामने आया है। उक्त मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रैगिंग के साथ-साथ मारपीट का आरोप 3 युवाओं पर लगा है और ये तीनों इसी संस्थान के विद्यार्थी रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों वीरवार रात को संस्थान के होस्टल में घुसे और 5 विद्यार्थियों की रैगिंग ली। रैगिंग की घटना के बाद मामला होस्टल वार्डन तक पहुंचा, फिर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। थाना छोटा शिमला पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया, फिर तत्काल कार्रवाई की और 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। 

2 दिन के रिमांड पर भेजे आरोपी
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में आदित्य और मोहित हैं जबकि तीसरा आरोपी जगत प्रकाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने इस संबंध में एंटी रैगिंग एक्ट की धारा 3 और आई.पी.सी. की धारा 34, 506, 392, 323, 342 और 452 के तहत मामला दर्ज किया है। एस.पी. शिमला सौम्या साम्बसिवन ने कहा कि इस संबंध में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया,जहां से उन्हें सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है।