पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, ननाओं में चोरी के आरोपी मंडी से दबोचे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 11:52 PM (IST)

भवारना (ब्यूरो): भवारना पुलिस थाना के अंतर्गत आते ननाओं गांव में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में 2 व्यक्तियों को भवारना पुलिस की टीम ने मंडी से गिरफ्तार किया है। बता दें कि एक सप्ताह पहले चोरों ने ननाओं में रात के समय 3 घरों के ताले तोड़ कर वहां से नकदी और गहने चुरा लिए थे। भवारना पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की और चोरों को पकडऩे के लिए कार्रवाई शुरू की। 10 नवम्बर की रात को 2 लोगों की लोकेशन ननाओं में पाई गई जो यहां के निवासी नहीं थे। उसी के आधार पर उन 2 लोगों को पकडऩे के लिए एसएचओ भवारना रमेश ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

भवारना पुलिस इन दोनों की तलाश में मंडी पहुंच गई। वहां पर शंकर निवासी बलधर और जोनी निवासी भ्युली को पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इनके पास से एक कार भी बरामद किया जिसका उन्होंने ननाओं में चोरी करते समय प्रयोग किया था। एसएचओ भवारना रमेश ठाकुर ने कहा कि शंकर और जोनी को धारा 457, 380 के तहत हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों द्वारा चोरी किए सामान को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। बुधवार को इन दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News