पांगी-चम्बा के बीच हुईं 2 हवाई उड़ानें, लोगों ने ली राहत की सांस

Saturday, Feb 24, 2018 - 02:02 PM (IST)

चम्बा : शुक्रवार को जिला चम्बा व पांगी घाटी के लिए 2 हवाई उड़ानें हुईं। यूं तो इस रोज 3 हवाई उड़ानें होने की बात कही गई थी लेकिन अधिक समय होने के कारण तीसरी हवाई उड़ान नहीं हो पाई। इस स्थिति में हैलीकॉप्टर चम्बा के हैलीपैड पर ही रुक गया है। अब जिला मुख्यालय से शनिवार सुबह यह हैलीकॉप्टर सवारियों को लेकर पांगी घाटी के लिए उड़ान भरेगा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पांगी घाटी के धरवास से जिला मुख्यालय के लिए पहली हवाई उड़ान हुई। इस उड़ान का 20 लोगों ने लाभ लिया तो वहीं किलाड़ से चम्बा के लिए हुई उड़ान में जहां स्थानीय लोग जिला मुख्यालय पहुंचे तो साथ ही 2 रोगी भी उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ से चम्बा लाए गए। चम्बा से अजोग के लिए भी हवाई उड़ान हुई। तीसरी हवाई उड़ान जोकि चम्बा व साच के बीच होनी थी, वह नहीं हो पाई।

लोगों के लिए राहत 
इन हवाई उड़ानों के चलते सबसे अधिक खुशी उन लोगों को हुई है जोकि अपने कार्यों के लिए लंबे समय से पांगी या फिर जिला मुख्यालय चम्बा में फंसे हुए थे क्योंकि पिछले कई दिनों से पांगी-चम्बा के बीच हवाई उड़ानें नहीं हुईं। ऐसे में जो लोग पूर्व में हुई हवाई उड़ानों के माध्यम से चम्बा प्रवास पर पहुंचे थे, उन्हें पांगी लौटने के लिए परेशानी पेश आ रही थी क्योंकि हवाई उड़ान न होने के चलते कई लोग काम होने के बावजूद जिला मुख्यालय में रुकने के लिए मजबूर थे तो वहीं कई लोग ऐसे थे जोकि पांगी से चम्बा आना चाहते थे लेकिन पांगी का सॢदयों के चलते शेष विश्व के साथ सड़क संपर्क कटने की वजह से वे घाटी से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ऐसे में शुक्रवार का दिन ऐसे लोगों के लिए काफी राहत पहुंचाने वाला साबित हुआ।