32 लाख के मोबाइल फोन चोरी मामले में 3 साल बाद दिल्ली से 2 आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Feb 21, 2021 - 12:25 AM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): शहर के मुख्य बाजार में हुए 32 लाख के मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस टीम ने गिरोह के 2 आरोपियों को 3 साल बाद दिल्ली से हिरासत में लिया है। शातिरों ने 3 साल पहले पांवटा साहिब में एक मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में मोबाइल शॉप पर चोर गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें करीब 32 लाख रुपए के मोबाइल चोरी हुए थे। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था लेकिन शेष आरोपी फरार चल रहे थे, जिसके बाद से फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने पदभार संभालने के बाद चोरी के मामले की फाइल को दोबारा खोला तथा जांच का जिम्मा एएसआई रामलाल को दिया। एएसआई आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम के साथ हरियाणा गए जहां पर जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी किसी अन्य मामले में तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद हैं। इसके बाद पुलिस टीम तिहाड़ जेल गई और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पांवटा साहिब ले आई जहां पर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मोबाइल चोरी के मामले में 2 आरोपियों को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है। जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

Content Writer

Vijay