विदेश भेजने के नाम पर अध्यापक से ठगे 2.50 लाख

Friday, Aug 18, 2017 - 08:11 PM (IST)

हमीरपुर: टूरिस्ट वीजा पर विदेश में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बड़सर पुलिस थाना में धारा 420 में मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार माया देवी पत्नी परविंद्र कुमार निवासी गांव अंबेहड़ी डाकघर टिप्पर तहसील बड़सर ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति जोकि प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता है, उसे पता चला कि पंकज कुमार निवासी शाहपुर जिला कांगड़ा लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। फोन पर हुई बातचीत के बाद उसे विदेश जाने के लिए 2 लाख 50 हजार फीस बताई गई। 

2 किस्तों में आरोपी के खाते में जमा करवाई राशि
परविंद्र ने पहली किस्त 1 लाख 50 हजार रुपए इलाहाबाद बैंक हमीरपुर में 20 जून, 2016 को तथा 1 लाख रुपए की दूसरी किस्त भी इसी बैंक के माध्यम से उसके खाते में 5 सितम्बर, 2016 को भेजी परंतु बाद में पता चला कि वह टूरिस्ट वीजा पर भेजता है तथा धोखे से ले जाकर वहां छोड़ देता है। जब उसने बाद में आरोपी से पैसे वापस मांगे तो उसने व उसके पिता ने उसे 2 चैक दिए मगर वे बाऊंस हो गए। एस.पी. हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।