2.337 किलोग्राम चरस बरामद, विदेशी सहित नेपाली गिरफ्तार

Saturday, Mar 18, 2017 - 08:07 PM (IST)

कुल्लू: थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक नेपाली मूल व एक विदेशी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में शनिवार सुबह मणिकर्ण पुलिस चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल बृजभूषण पुलिस टीम के साथ इलाके की गश्त कर रहे थे। जब पुलिस टीम कसोल के समीप पहुंची तो उसी दौरान एक व्यक्ति छलाल से कसोल की तरफ  आया लेकिन सामने पुलिस टीम को देख कर घबरा गया और पीछे मुड़ कर जाने लगा। पुलिस ने संदेह के आधार उक्त व्यक्ति को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 135 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी वीर कुमार निवासी नेपाल के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छलाल गांव में एक रेस्तरां में कार्य करता है। 

1.202 किलोग्राम चरस सहित विदेशी धरा
चरस तस्करी दूसरा मामला कुल्लू मुख्यालय में उस दौरान सामने आया जब सदर थाना में तैनात हैड कांस्टेबल राजेश अपने सहयोगी पुलिस टीम के साथ ढालपुर में मौजूद थे, उसी दौरान ढालपुर चौक में मौजूद विदेशी पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति से तलाशी के दौरान 1 किलो 202 ग्राम चरस बरामद की। ए.एस.पी. निश्चिन्त सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दंकन ग्लेन स्मिथ निवासी साऊथ अफ्रीका के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।