इस अस्पताल की स्थिति सरकार के दावों के विपरीत, एक बैड पर लेटाए 2-2 मरीज

Tuesday, Jan 22, 2019 - 12:11 PM (IST)

सोलन : क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पिछले लंबे समय से चल रही चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है और अब तो मरीजों को यहां बैड तक नहीं मिल पा रहा है। पिछले 2 दिनों से अस्पताल में पानी की एक बूंद नहीं है, जिससे सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। सरकार के वायदों व घोषणाओं बावजूद सोलन के सबसे बड़े क्षेत्रीय अस्पताल की हालत में एक फीसदी भी सुधार नजर नहीं आ रहा है। इन दिनों यहां की हालत इतनी बदतर है कि मरीज ठीक होने की बजाय अधिक बीमार हो रहे हैं। मरीजों का शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कैसे संभव है, जब एक बैड पर 2-2 मरीज लिटाए जा रहे हैं। यहां गायनी वार्ड में एक बैड पर 2-2 महिलाएं अपने नवजात बच्चों के साथ रखी गई हैं। इससे उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ तो क्या उल्टा इन्फैक्शन फैलने का खतरा बना हुआ है। यही नहीं, अस्पताल के शौचालय गंदगी से भरे हुए हैं और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

2 दिन से नहीं आया पानी

पूरे सोलन शहर में पिछले कई दिनों से चल रहे पेयजल संकट के कारण 2 दिनों से अस्पताल में भी पानी की एक बूंद तक नहीं आई है, जिससे मरीजों को बाजार से बोतल बंद पानी लाना पड़ रहा है। 2 दिनों से पानी की एक बूंद तक न होने पर भी प्रशासन ने इसका कोई प्रबंध नहीं किया है, जिससे यहां उपचाराधीन मरीजों, तीमारदारों और ओ.पी.डी. में आ रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज क्षेत्रों से इलाज के लिए आए गरीब लोग तो बिना पानी के ही रह रहे हैं।

 

kirti