ज्वालामुखी मंदिर में पहले नवरात्रे को चढ़ा 2.16 लाख का चढ़ावा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 06:53 PM (IST)

ज्वालामुखी (ब्यूरो): शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी के पहले नवरात्रे को श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में 2,16,640 रुपए का चढ़ावा अर्पित किया। इसके अलावा 42 ग्राम चांदी भी अर्पित की गई है। मंदिर अधिकारी तहसीलदार निर्मल सिंह ठाकुर एवं सहायक मंदिर अधिकारी कमल ठाकुर ने बताया कि लगभग 15,000 श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योतियों के दर्शन किए। मंदिर में सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं को लाइनों में मुख्य मंदिर तक भेजा गया। पुलिस, सुरक्षा कर्मियों व मंदिर कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल के तहत माता के दर्शन करवाए और पूरी एहतियात के साथ श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर और सैनेटाइजेशन के बाद मंदिर में प्रवेश करने दिया गया।

प्रदेश सरकार के निर्देश पर बिना कोविड व वैक्सीनेशन रिपोर्ट के यात्रियों को मंदिर में प्रवेश की पर्ची नहीं दी जा रही है, बावजूद इसके नाकों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठे हो रहे हैं, जिनमें से कई लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे अपनी कोविड व वैक्सीनेशन रिपोर्ट के साथ मंदिर में आएं ताकि उन्हें समस्या का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News