2.10 लाख रुपए के चोरी के आभूषण बरामद, 2 आरोपी दबोचे

Sunday, Jul 22, 2018 - 05:18 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू): बालाबेहड़ इलाके में 2 रोज पहले चोरी हुए लाखों के आभूषण मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोच लिया है तथा उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरीशुदा आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। बरामद किए गए चोरीशुदा आभूषणों की कीमत 2.10 लाख रुपए है। एक सुनार को चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने कुछ आभूषण बेचे भी हैं। पुलिस उस सुनार को भी गिरफ्तार करेगी, जिसने इनसे आभूषण खरीदे हैं। आरोपियों की पहचान राकेश और थर्वल लाल उर्फ राजू पटवारी के रूप में हुई है।


चोरी की घटनाओं की पूछताछ में जुटी पुलिस
एस.पी. कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों से इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले उन्होंने और कहां-कहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर में इसी महीने कुछ अन्य जगहों पर भी चोरी की घटनाएं हुईं और कुछ जगह चोरी करने की कोशिशें हुईं। इन घटनाओं से इन दोनों का क्या कनैक्शन है। इस बिंदु पर भी छानबीन चल रही है। 

Vijay