19785 परीक्षार्थियों ने किया प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

Wednesday, Jul 31, 2019 - 10:01 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा की जाने वाली 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैंटरी एजुकेशन सत्र 2019-2021 के लिए कॉमन एंट्रैंस टैस्ट की प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग 19785 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। बोर्ड की ओर से प्रवेश परीक्षा के लिए 25 जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा 4 अगस्त को प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक प्रदेश के जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर स्थापित 90 परीक्षा केंद्रों में करवाई जा रही है। 

परीक्षा से संबंधित परीक्षायों को एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय केंद्र में खाली सीटों के लिए काऊंसलिंग 3 को : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र मोहली खनियारा के निदेशक ने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में सत्र 2019-20 के दाखिले के लिए क्षेत्रीय केंद्र में एल.एल.बी., एम.ए. अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, एम.एससी. भूविज्ञान व पी.जी.डी.सी.ए. विषयों में शेष खाली सब्सिडाइज्ड व नॉन-सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए 28 जुलाई तक आवेदन मांगे थे। उन्होंने बताया कि इन सीटों के लिए काऊंसलिंग की तिथि 3 अगस्त निर्धारित की गई है।


 

Ekta