61 पदों पर 1900 अभ्यर्थियों ने लिया काऊंसलिंग में भाग

Friday, Dec 24, 2021 - 10:51 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : नर्सरी मिडिल स्कूल धर्मशाला में कला अध्यापकों के 61 पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग वीरवार को समाप्त हो गई है। 4 दिनों की काऊंसलिंग में प्रदेश भर से करीब 1900 अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। वीरवार को जिला हमीरपुर, बिलासपुर व सिरमौर के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। करीब 416 अभ्यर्थियों ने काऊंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की। 20 दिसम्बर से काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरु हुई थी। 20 दिसम्बर को जिला कांगड़ा, 21 को मंडी, कुल्लु, किन्नौर व लाहौल-स्पीति, 22 को चम्बा, ऊना, शिमला व सोलन जिला के अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग हुई है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार धीमान ने कहा कि नर्सरी मिडिल स्कूल धर्मशाला में करवाई जा रही अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग समाप्त हो गई है। शांतिपूवर्क ढंग से यह प्रक्रिया सम्पन्न हुई है। अब स्कू्रटनिंग की जाएगी। उसके बाद ही आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma