हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर में गई 186 लोगों की जान, 49456 हुए संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 10:16 PM (IST)

बीते 24 घंटों में 1 व्यक्ति की मौत, 653 आए नए संक्रमित 
शिमला (जस्टा):
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान 186 मौतें हुई हैं। इनमें 130 पुरुष और 56 महिलाएं शामिल हैं। जिला कांगड़ा से सबसे अधिक 51 लोगों की मौतें हुईं। इसके बाद जिला शिमला में 43 मौतें, जिला मंडी में 26 मौतें और जिला सोलन में 19 मौतें हुईं। इसके अलावा जिला बिलासपुर, चम्बा, किन्नौर, कुल्लू और सिरमौर में कोरोना के कारण 10 से कम मौतें हुई। 3 फरवरी 2022 को सबसे ज्यादा 12 मौतें दर्ज की गईं। 45 दिनों की अवधि के दौरान हुई कुल 186 मौतों में से 67 ऐसे कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जिन्हें कोविड वैक्सीन की किसी भी खुराक का टीका नहीं लगाया गया था। प्रदेश में तीसरी लहर दिसम्बर 2021 के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई। वहीं पॉजिटिव मामलों की संख्या 26 दिसम्बर 2021 को 12 से बढ़कर 8 फरवरी 2022 तक 762 हो गई। इस अवधि के दौरान कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 49456 रही। 

एक दिन में 1042 मरीजों ने दी कोरोना को मात

उधर, बुधवार को प्रदेश में कोरोना से सिरमौर जिला में 72 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं 653 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 44, चम्बा के 54, हमीरपुर के 86, कांगड़ा के 185, किन्नौर के 10, कुल्लू के 12, लाहौल-स्पीति के 4, मंडी के 85, शिमला के 60, सिरमौर के 46, सोलन के 38 व ऊना के 29 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन में 1042 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 278651 पहुंच गया है। वर्तमान में 4421 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 270165 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4372205 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4093551 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4043 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 8739 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 8094 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 3 की रिपोर्ट आना बाकी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News