हड़ताल के बीच राहत भरी खबर, ऊना के IOC टर्मिनल से पैट्रोल पम्पों को सप्लाई लेकर रवाना हुए 184 टैंकर

Tuesday, Jan 02, 2024 - 06:25 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): प्रदेश में ड्राइवरों की हड़ताल के बीच आज चौथे दिन राहत भरी खबर आई। ड्राई हो चुके अधिकतर पैट्रोल पम्पों पर डीजल और पैट्रोल से भरे टैंकर पहुंचने लगे। आईओसी के टर्मिनल पेखूबेला से 184 टैंकर तेल लेकर विभिन्न पैट्रोल पम्पों की ओर रवाना हुए। जिला ऊना में तो पैट्रोल पम्पों पर तेल पहुंचने लगा तो ग्राहकों की लाइनें भी लगीं। इसी प्रकार आईओसी के रायपुर सहोड़ां स्थित बॉटलिंग प्लांट से भी 30 से अधिक सिलैंडरों से भरे ट्रक विभिन्न गैस एजैंसियों के लिए रवाना हुए। उधर, हड़ताली चालकों ने भी संयम बरता तथा शांतिपूर्ण आंदोलन की बात कहकर किसी भी टैंकर को तेल ले जाने व सिलैंडरों के भरे ट्रक को रोकने एवं बाधा पहुंचाने से इंकार कर दिया। आईओसी के टर्मिनल से सायं 6 बजे तक 184 से टैंकर भर चुके थे जबकि बाकी निरंतर टर्मिनल में भरने के लिए पहुंच रहे थे। डीसी राघव शर्मा ने माना कि हड़ताली ड्राइवरों से सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। उन्हें सभी पहलुओं से अवगत करवाया। पेखूबेला टर्मिनल से टैंकर भरे गए हैं। इसी प्रकार रायपुर सहोड़ां बॉटलिंग प्लांट से भी गैस से भरी गाड़ियां रवाना कर दी गई हैं।

नालागढ़ से प्रदेश के विभिन्न जिलों को भेजी सप्लाई, 70 गाड़ियां रवाना
नालागढ़-बीबीएन में ऊना इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से डीजल व पैट्रोल बंद होने से किल्लत हो गई है। इसके अलावा नालागढ़ के खेड़ा में हिंदुस्तान पैट्रोलिमय व भारत पैट्रोलयिम के डिपो हैं। इंडियन ऑयल व भारत पैट्रोलियम से कोई भी टैंकर पैट्रोल लेकर नहीं आ रहा है। हिंदुस्तान पैट्रोलियम के खेड़ा स्थित डिपो से सोमवार को 90 और मंगलवार को 2 बजे तक 70 गाड़ियां हिमाचल के विभिन्न जिलों के लिए रवाना हो चुकी हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay