हिमाचल में कोरोना के 1834 नए संक्रमित मरीज, 7 लोगों की गई जान

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 09:54 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है वहीं 1834 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। कोरोना से चम्बा में 82 वर्षीय महिला, शिमला में 65 व 58 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा में 85 व 75 वर्षीय व्यक्ति, ऊना में 40 वर्षीय महिला और कुल्लू में 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 111, चम्बा के 60, हमीरपुर के 162, कांगड़ा के 349, किन्नौर के 20, कुल्लू के 51, लाहौल-स्पीति के 4, मंडी के 224, शिमला के 402, सिरमौर के 150, सोलन के 148 और ऊना के 153 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन में 2005 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 269291 पहुंच गया है। वर्तमान में 9453 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 255848 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4297136 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4027295 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3969 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 10512 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 8415 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 550 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News