18 साल बाद नगर परिषद बद्दी के उपाध्यक्ष पद पर BJP का कब्जा, जानें किसके सिर सजा ताज(Video)

Thursday, Nov 08, 2018 - 11:20 AM (IST)

बद्दी (आदित्य कुमार): दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद बद्दी में उपाध्यक्ष मोनिका कौशल द्वारा अपने इस्तीफे के बाद नालागढ़ के एसडीम कार्यालय में उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए गए । उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नगर परिषद बद्दी के सभी सदस्य मौजूद रहे लेकिन कांग्रेस की ओर से किसी भी सदस्य द्वारा नॉमिनेशन फाइल नहीं किया गया भाजपा की ओर से सुषमा देवी ने अपना नामांकन पत्र भरा था कांग्रेस के नामांकन पत्र ना भरने के कारण भाजपा की सुषमा देवी के पक्ष में 5 सदस्य और कांग्रेस के पक्ष में 4 सदस्य थे। 

इसके चलते भाजपा की सुषमा देवी चुनाव जीत गई आपको बता दें कि भाजपा ने नगर परिषद बद्दी के उपाध्यक्ष पद पर 18 साल के बाद अपना कब्जा किया है जिसको लेकर भाजपा के समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और वह ढोल नगाड़े के साथ मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं लोकसभा चुनाव के पहले नगर परिषद बद्दी के उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के कब्जा करने से कांग्रेस पार्टी को एक बहुत बड़ा झटका लगा है वहीं भाजपा इसको आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बड़ा संकेत बता रही है। 

नगर परिषद बद्दी के उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के कब्जा करने को लेकर जब हमने हिमाचल प्रदेश के जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैनी से बात की तो उन्होंने कहा है कि यह तो शुरुआत है अगला उनका लक्ष्य अध्यक्ष पद पर भी कब्जा करना है उन्होंने कहा है कि बीते 18 सालों के बाद भाजपा ने नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद पर अपना कब्जा किया है उन्होंने कहा है कि जब नगर परिषद बद्दी में अध्यक्ष पद की भी कमान भाजपा के हाथ में आ जाएगी तो वह बीते 18 सालों में हुए करोड़ों रुपए के घोटालों का हिसाब मांगेंगे उन्होंने कहा है कि दून कांग्रेस के बुरे दिन शुरू हो गए हैं।

Ekta