कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद 18 वर्षीय युवती की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 08:54 PM (IST)

नाहन (दलीप/साथी): कोरोना वैक्सीन लगने के बाद 18 वर्षीय एक युवती की मौत का मामला सामने आया है। कोरोना का टीका लगने से लड़की की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। राजपुर स्वास्थ्य ब्लॉक की पीएचसी भरोग भनेड़ी में बीते सोमवार को कांसर पंचायत के गांव कोटड़ी बगन की 18 वर्षीय उमा वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद युवती घर वापस आ गई। इसी बीच उमा की तबीयत बिगड़ने लगी, जिस पर परिवार के लोग उसे पीएचसी ले गए, वहां से उसे ददाहू अस्पताल भेज दिया गया। यहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रैफर कर दिया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने बताया कि उमा को किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी। मृतका के पिता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद उमा जब घर पहुंची तो उसे उल्टियां होने लगीं थी। इस मामले में एसपी डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवती का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News