कोरोना पॉजीटिव 2 कामगारों के प्राथमिक संपर्क में आए हैं 18 लोग, स्वास्थ्य विभाग लेगा सैंपल

Sunday, May 31, 2020 - 10:38 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): सोलन जिला के तहत बनलगी औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना के 2 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन हरकत में आ गया है। नायब तहसीलदार बसंत ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी उदय ठाकुर, थाना प्रभारी कसौली संजय कुमार मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर कोरोना पॉजीटिव के प्राथमिक संपर्क में आने वाले करीब 18 लोगों की सूची तैयार की।

मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को रेवाड़ी हरियाणा से इस उद्योग में काम करने वाले 16 कामगार आए, जिसमें से पहले 12 लोगों के सैंपल 29 मई को लिए गए। इनमें 2 कोरोना पॉजीटिव पाए गए, जिन्हें अब आइसोलेशन में रखा जाएगा। इन्हें ईएसआई काठा अस्पताल में भेज दिया गया है। बाकी सभी को क्वारंटाइन किया गया है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय ठाकुर ने बताया कि बनलगी के उद्योग में 2 लोगो के पॉजीटिव आने से इनके प्राथमिक संपर्क में आने वालों की सूची तैयार कर उनके सैंपल लिए जाएंगे।

Vijay