कांगड़ा में निजी नर्सिंग काॅलेज की 16 प्रशिक्षुओं सहित 18 नए कोरोना मरीज

Sunday, Feb 07, 2021 - 08:38 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में रविवार को पालमपुर स्थित नर्सिंग काॅलेज के प्रशिक्षुओं के सहित 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। रविवार को सामने आए मामलों में 16 मामले नर्सिंग काॅलेज प्रशिक्षुओं के हैं। एक साथ 16 प्रशिक्षुओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संस्थान को बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए सभी प्रशिक्षुओं को संस्थान के होस्टल में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थान को बंद करवाया गया है तथा सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए प्रशिक्षुओं की काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि रविवार को पालमपुर स्थित निजी नर्सिंग काॅलेज की 16 प्रशिक्षु छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इनमें से 20 से लेकर 24 वर्ष आयु वर्ग की प्रशिक्षु छात्राएं शामिल हैं। इसके अलावा कुखार चपलाह के 49 वर्षीय व्यक्ति और मेन गेट नंबर93 ढाकी चौक पठानकोट का 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं जिला में रविवार को 3 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक कुल 8248 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 7969 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा वर्तमान में जिला में एक्टिव केस 72 हैं और जिला में 205 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Content Writer

Vijay