फार्मास्यूटिकल कंपनी में 18 को मिली जॉब

Saturday, Jan 30, 2021 - 10:35 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में शुक्रवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में रोपड़ की फर्मास्यूटिकल कंपनी हैल्थ कैंपस इंडिया लिमिटेड ने 18 प्रशिक्षित युवकों को कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है। कैंपस साक्षात्कार में कुल 22 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। चयनित युवा 5 फरवरी के बाद रोपड़ स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. तरुण कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी एक साल के लिए टेंपरेरी आधार पर रखेगी जिसकी एवज में उन्हें 8200 रुपए मासिक सैलरी मिलेगी।

कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार लेने आए कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर जसविंदर सिंह सैनी ने बताया कि कंपनी सभी चयनित युवाओं को रहने के साथ-साथ अन्य काफी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि एक साल के बाद बिना ब्रेक के उन्हें अगले साल के लिए दोबारा से रखा जाएगा। साढ़े 4 साल के बाद उनकी परफॉर्मेंस, दक्षता और व्यवहार के आधार पर उन्हें रेगुलर कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाएं उन्हें उपलबध रहेंगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने कहा कि सभी चयनित युवाओं को अपनी ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स,  एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का पंजीकृत पत्र, पैन कार्ड  और बैंक डिटेल लाने को कहा है।
 

prashant sharma