18 घंटे बाद भी नहीं खुल पाया यह NH, हजारों पर्यटकों के छूटे पसीने

Saturday, Jun 03, 2017 - 05:02 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर के जडोल में 18 घंटे बाद भी नैशनल हाईवे 21 पूरी तरह से नहीं खुल पाया है। दरअसल यहां एक भारी मशीन के खराब हो जाने से जाम लगा हुआ है। बताया जाता है कि शक्रवार शाम लगभग 6 बजे एक भारी भरकम हाइड्रा मशीन जिसका वजन लगभग 80 टन है वह मंडी से बिलासपुर की तरफ जा रही जडोल के पास निर्माणाधीन फोरलेन से गुजरी तो उसके आगे के पहिए में खराबी आने के कारण दोनों वह बीच सड़क में ही टूट गई।


मनाली घूमने जा रहे पर्यटकों के छूटे पसीने
यहां यह घटना हुई वहां सड़क काफी तंग है जिसकी वजह से दोनों तरफ जाम लग गया और ये इतना बढ़ गया कि लगभग 18 घंटे से ऐसे ही लगा हुआ है। उधर मनाली घूमने जा रहे पर्यटकों के पसीने छूटे पड़े हैं। इसी के चलते उन्हें रात सड़क के किनारे ही मजबूरन बितानी पड़ी। वहीं रात को प्रशासन की पूरी कोशिश रही की जाम को खोला जाए लेकिन उनका प्रयास रंग ला लाया। शनिवार सुबह एस.डी.एम. राजीव कुमार और डी एस पी संजीव भाटिया की अगुवाई में फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से रोड की कटिंग करके एक तरफ रस्ते को खुलवाया तब जाकर जाम से निजात मिली।