ठेकेदार ने UP से चोरी-छिपे लाकर Hotel में ठहराए 17 कामगार, पुलिस ने की ये कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 11:10 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): पुलिस ने बद्दी के तहत मलपुर में उत्तर प्रदेश से बिना अनुमति चोरी-छिपे लाकर होटल में ठहराए गए 17 कामगारों को पकड़ा, जिनको ठेकेदार द्वारा होटल में काम करने के लिए लाया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बद्दी लखवीर सिंह की अगुवाई में आरक्षी प्रवीण व रणजीत सिंह की टीम ने मलपुर में एक होटल में पाया कि 17 कामगारों को ठेकेदार ने उत्तर प्रदेश से चोरी-छिपे लाकर यहां रखा है। पूछताछ के दौरान उक्त कामगारों ने बताया कि वे ठेकेदार के बुलाने पर यहां आए हैं तथा ठेकेदार के कहने पर होटल में ठहरे हैं। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

झूठी जानकारी देने पर पकड़े कार सवार 3 लोग, क्वारंटाइन सैंटर भेजा

उधर, पुलिस ने नालागढ़ के तहत सोबनमाजरा पंजैहरा स्थित बैरियर पर कार में सवार होकर जा रहे 3 लोगों को पकड़ा तथा मामला दर्ज कर कार को जब्त करके तीनों को क्वारंटाइन सैंटर भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त लोगों ने बद्दी बैरियर पर गलत जानकारी दी। उन्होंने पास में जानकारी दी थी कि वे बिजनैस के लिए शिमला जा रहे हैं जबकि वे दिल्ली से कुल्लू जाने की योजना बना रहे थे। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा कार को जब्त करके तीनों लोगों को क्वारंटाइन सैंटर भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News