चम्बा में 5 माह के बच्चे समेत 17 लोग कोरोना संक्रमित, 40 मरीज हुए स्वस्थ

Wednesday, Sep 30, 2020 - 08:13 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): जिला चम्बा में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है वहीं कोरोना मरीज जल्द स्वस्थ भी हो रहे हैं। बुधवार को जिला में 40 कोरोना मरीज एक साथ स्वस्थ हुए हैं। 10 दिन की अवधि पूर्ण करने पर उनका नाम स्वस्थ होने वालों की सूची में दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही 17 नए मामले भी सामने आए हैं। सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। इसमें कुछेक को होम आइसोलेट भी किया गया है।

28 सितम्बर को जांच के लिए आरटी पीसीआर लैब में भेजे गए 110 सैंपलों की रिपोर्ट बुधवार को आई है। इसमें मात्र एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और शेष 109 सैंपल जांच के दौरान नैगेटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 29 सितम्बर को जांच के लिए आरटी पीसीआर लैब भेजे गए 105 सैंपलों में से 7 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 95 सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं। बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट किट्स की सहायता से 102 सैंपलों की जांच की गई है। जांच में 6 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा ट्रूनॉट मशीन से जांचे गए 7 सैंपलों में से 3 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसमें स्वास्थ्य खंड पुखरी के तहत गांव चंडी का 10 वर्षीय बच्चा, चुवाड़ी क्षेत्र के टुंडी गांव का 39 वर्षीय व्यक्ति, नलोह पंचायत सरली गांव का 45 वर्षीय व्यक्ति, नगर पंचायत चुवाड़ी की 18 वर्षीय युवती, गांव भुकारा का 30 वर्षीय युवक, ग्राम पंचायत समोट के गांव जसूर का 44 वर्षीय व्यक्ति और ग्राम पंचायत कियाणी का 5 माह का बच्चा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सरोल का 31 वर्षीय व्यक्ति, चम्बा शहर के मोहल्ला चौगान का 44 व 40 वर्षीय व्यक्ति, 64 साल की महिला, पक्काटाला की 28 वर्षीय युवती, मोहल्ला कश्मीरी का 65 वर्षीय व्यक्ति, गांव खंदेरी का 20 वर्षीय युवक, दाडुई की 24 वर्षीय युवती, गांव घोल्टी की 43 वर्षीय महिला और ग्राम पंचायत साहो के गांव बीनू के 47 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिला में अब तक कोरोना के 846 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 725 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं लेकिन अब भी 109 एक्टिव केस हैं। जिला में कोरोना की रिकवरी दर बेहतर है लेकिन नए मामले आने का सिलसिलानहीं रुक रहा है जोकि चिंता का विषय है।

Vijay