अब यहां पत्थर बनीं सरकारी सीमैंट की 17 बोरियां, पढ़ें खबर

Tuesday, Oct 16, 2018 - 05:19 PM (IST)

राजा का तालाब : पंचायतों में विकास के लिए आए सीमेंट की बर्बादी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन फतेहपुर ब्लॉक की किसी न किसी पंचायत में सीमेंट की बर्बादी देखने को‌ मिल रही है। अब ताजा मामला विकास खंड फतेहपुर के अधीन पड़ती पंचायत गुरियाल में देखने को देखने को मिला है, जहां इस पंचायत के वार्ड-8 व 9 में वाटर टैंक के निर्माण के लिए 40 बोरियां सीमेंट आया था। वाटर टैंक का काम आज तक अधूरा है, जबकि बची हुई लगभग 17 बोरियां सीमेंट खराब हो चुका है। पत्थर बने सीमेंट के बारे में संबंधित पंचायत प्रधान ने बताया की सीमेंट वार्ड पंच के नाम कार्य के लिए जारी हुआ था। भारी बरसात के चलते काम नहीं हो पाया, जिस कारण सीमेंट खराब हुआ है। सीमेंट को सेफ जगह क्यों नहीं रखा था इस बारे वार्ड पंच से  जवाब तलब किया जाएगा। वहीं विकास खंड अधिकारी दविंद्र गुलेरिया ने बताया कि कुछ पंचायतों में सीमेंट खराब होने के मामले सामने आए हैं, जिस पर विभाग कार्रवाई अमल में ला रहा है। जिसकी भी गलती के कारण सीमेंट खराब हुआ है उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Jinesh Kumar