शोध पात्रता परीक्षा के लिए 1686 ऑनलाइन आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:57 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से 3 अक्तूबर को करवाई जाने वाली शोध पात्रता परीक्षा के लिए लगभग 1686 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। गणित विषय में 94, कैमिस्ट्री में 115, सोशोलाजी में 42, हिस्ट्री में 97, पॉलिटीकल साइंस में 100, मैनेजमेंट में 162, कम्प्यूटर साइंस में 30, लाइब्रेरी साइंस में 23, अर्थशास्त्र में 58, विजुअल आर्ट्स में 8, डी.डी.यू. में 27, जम्मू कश्मीर स्टडीज में 23, पंजाबी विषय में 7 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जे.सी.डब्लयू/एन.एम.सी. में 75, प्लांट साइंस में 103, एनिमल साइंस में 91, फिजिक्स में 76, टूरिज्म में 74, एजुकेशन में 57, अंग्रेजी में 115, हिंदी में 138, संस्कृत में 49 तथा सोशल वर्क में 26 आवेदन सी.यू. प्रशासन को मिले हैं। सी.यू. परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि 17 सितम्बर ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि थी। करीब 1686 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि 3 अक्तूबर को शोध पात्रता परीक्षा होगी जबकि परिणाम 10 अक्तूबर को निकाला जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News