शोध पात्रता परीक्षा के लिए 1600 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन किया आवेदन

Tuesday, Sep 24, 2019 - 02:49 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 23 पीएचडी अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से सी.यू. द्वारा हि.प्र. केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा का आयोजन 29 सितम्बर को किया जााएगा। धर्मशाला व शाहपुर में होने वाली इस परीक्षा के लिए लगभग 1600 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे की जाएगी।

अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 9.15 बजे तक सीट ग्रहण करनी होगी। जानकारी के मुताबिक सी.यू. द्वारा 23 पीएचडी अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से शोध पात्रता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, जिस पर लगभग 1600 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। 29 सितम्बर को होने वाली परीक्षा का परिणाम 10 अक्तूबर को घोषित होगा।

इससे पहले 2016 में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। उस समय लगभग 17 विषयों में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस वर्ष कुछ और विषयों को शामिल किया गया है, जिसके बाद यह संख्या 23 हो गई है। प्रबंधन विषय पर सबसे अधिक करीब 200 आवेदन प्राप्त हुए हैं, तो जम्मू-कश्मीर स्टडी विषय पर सबसे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Edited By

Simpy Khanna