2 दिनों में लाखों मि.ली. शराब सहित 16 तस्कर गिरफ्तार, 5 वाहन जब्त

Sunday, Apr 01, 2018 - 09:37 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पुलिस ने जिलाभर में अवैध शराब के विरुद्ध कल से विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल के अनुसार 31 मार्च को शराब के ठेकों की समयावधि समाप्त होने के कारण शराब तस्करी एवं अवैध रूप से शराब के भण्डारण का गोरखधंधा बढऩे का अनुमान रहता है, जिस कारण शनिवार को ही जिला पुलिस को स्तर्क कर दिया गया था और इसमें पुलिस ने भारी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मात्र दो दिनों में अवैध शराब की हजारों बोतलें जिनमें लाखों मि.ली. अवैध शराब थी, जब्त की हैं। यही नहीं, पुलिस ने 31 मार्च व 1 अप्रैल को अवैध शराब के 15 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त अवैध शराब तस्करी के मामलों में 5 वाहनों को भी जब्त किया गया है। 


पंजाब सीमा से सटे क्षेत्रों पर पुलिस की खास नजर
एस.पी. संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस ने इन 2 दिनों में अवैध रूप से 3,209 बोतलें शराब जब्त की है, जिसमें 2786 बोतलें देसी शराब व 423 बोतलें अंग्रेजी शराब की पाई गई हैं, जिनमें 20,89 500 मि.ली. देसी शराब व 3,17,250 मि.ली. अंग्रेजी शराब की मात्रा आंकी गई है। एस.पी. ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिसमें पूरे जिला सहित पंजाब सीमा से सटे नूरपुर, इंदौरा व फतेहपुर क्षेत्रों पर खास नजर रखी जाएगी।

Vijay