इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में 16 मतदान केंद्र अति संवेदनशील

Tuesday, Mar 19, 2019 - 02:55 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार लोकसभा चुनावों में 84 हजार से अधिक मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 44021 पुरुष और 40624 महिला मतदाताओं के नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल हैं, जिनमें से 5560 नए पात्र युवाओं तथा वोट बनवाने से छूट गए लोगों के नाम वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों के उपरांत अब तक मतदाता सूची में सम्मिलित हुए हैं।

इंदौरा व नूरपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एस.डी.एम. डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपमंडल में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 21 जनवरी, 2019 के उपरांत अब तक 2240 पात्र युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हुए हैं, जबकि स्वीप अभियान के अंतर्गत 19 अप्रैल तक अन्य पात्र युवाओं तथा वोट बनवाने से छूट गए लोगों विशेषकर शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के वोट संबंधित बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर बनाएं जाएंगे । उन्होंने बताया कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में 116 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है, जिनमें से 16 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।

गौरतलब है कि यहां पर इससे पूर्व में सम्पन्न हुए चुनाव के लिये 104 मतदान केंद्र बनाये गए थे, जबकि मतदाताओं की सुविधा के लिये इस बार लोकसभा चुनाव के लिये चुनाव आयोग द्वारा 12 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें मतदान केंद्र संख्या 15 डैंकवां खास, 24 मोहटली-3, 27 कंदरोड़ी-1, 28- कंदरोड़ी-2, 34- भपू 3 के अतिरिक्त 36 -हलेड़, 43-चलोह, 52- तड़याह सुघाला, 67- सुग भटोली, 96- घण्डरां-2, 100- बेला इंदौरा तथा 115-बडुखर-2 नए मतदान केंद्र अधिसूचित किए गए हैं।

24 मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग

उन्होंने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 17 मतदान केंद्र सीमांत राज्य पंजाब के साथ स्थित हैं तथा मतदान के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र के 24 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। जबकि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 पोलिंग बूथ पूर्ण रूप से महिला अधिकारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे।

 

kirti