सिरमौर में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 05:53 PM (IST)

सिरमौर (सतीश) : हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर अपने चरम पर पहुंच गया है। प्रतिदिन मौत और कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में जहां कोरोना से पांच मौत हुई है, वहीं कोरोना संक्रमित भी सामने आ रहे हैं। कांगड़ा, मंडी, सोलन में कोरोना केस सामने आने के बाद शाम को सिरमौर जिला में भी 16 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कुल 244 नमूने जिनमें 220 नए और 24 अनुवर्ती नमूने शामिल हैं, आज परीक्षण के लिए भेजे गए। जिनमें से 110 नए और 5 अनुवर्ती नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक है जबकि 16 नए नमूने सकारात्मक हैं। इसके अलावा, 94 नए और 19 अनुवर्ती नमूने प्रक्रिया में हैं। इन 5 अनुवर्ती नमूनों में समूह में 4 पुरुष शामिल हैं जिनकी आयु 32 से 69 वर्ष और एक 28 वर्ष की महिला है। 

वहीं जिन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें खजुरना नाहन से तीन मामले जिनमें 55 वर्षीय पुरुष, 96 वर्षीय पुरुष और 47 वर्षीय महिला शामिल हैं। वहीं 21 साल के युवक और 44 वर्षीय महिला सहित अस्पताल के दौर नाहन से दो मामले सामने आए हैं। इसके अलावा काला अंब से दो मामले जिनमें 34 वर्षीय पुरुष और 55 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। माहू पीओ जमां कामरू की 53 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। खार्च पीओ हालन शिलाई से 21 वर्षीय युवक, वीपीओ धकवाली नाहन की 25 वर्षीय युवती संक्रमित पाए गए हैं। एमसी ऑफिस नाहन के पास से 61 वर्षीय पुरुष, कच्छ टैंक नाहन से 40 वर्षीय महिला, ग्राम गलोली नाहन से 25 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नाहन से 28 वर्षीय युवक, रानी का बाग नाहन से 30 साल का पुरुष, नाहन की 57 वर्षीय महिला भी संक्रमित आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News