हिमाचल में कोरोना से 16 लोगों की मौत, 2 विधायकों व पूर्व सांसद समेत 752 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 11:52 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार को सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह, जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा व पूर्व सांसद चंद्र कुमार, रखोह स्कूल के 7 शिक्षक व 8 नर्सिंग प्रशिक्षुओं सहित प्रदेश में 752 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 16 लोगों की मौत हुई है। कांगड़ा में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिनमें पालमपुर के मनियाड़ा के 65 वर्षीय बुजुर्ग, ज्वालामुखी की 46 वर्षीय महिला, ऊना जिला के पनियाल की 57 वर्षीय महिला व सिद्धबाड़ी की 57 वर्षीय महिला की टांडा में मौत हुई जबकि कोहाला की 70 वर्षीय महिला और इंदौरा के भप्पू इंदौरा निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की होम आइसोलेशन में मौत हुई है।

ऊना जिला के नारी चिंतपूर्णी के 73 व बसाल के 78 वर्षीय बुजुर्गों की मौत हुई है। वहीं मंडी जिला के भंगरोटू निवासी 62 वर्षीय ने चंडीगढ़ में दम तोड़ा है। आईजीएमसी शिमला में कोरोना पॉजिटिव 6 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें मंडी के सरकाघाट की 70 वर्षीय महिला, बलद्वाड़ा के 65 वर्षीय बुजुर्ग, थुनाग के 52 वर्षीय व्यक्ति, पधर की 68 वर्षीय महिला, सुंदरनगर के 42 वर्षीय संक्रमित और शिमला चलोंठी के 38 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। थुनाग की 68 वर्षीय महिला ने भी टांडा में दम तोड़ा है।

वहीं कोरोना के नए 752 संक्रमितों में बिलासपुर के 49, चम्बा के 15, हमीरपुर के 44, कांगड़ा के 148, किन्नौर के 4, कुल्लू के 38, लाहौल-स्पीति के 9, मंडी के 152, शिमला के 79, सिरमौर के 55, सोलन के 104 और ऊना के 55 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में एक दिन में 407 कोरोना मरीज ठीक हुए है। प्रदेश में अब कोरोना के 6269 एक्टिव केस हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News