25 जनवरी को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में होगा जिला स्तरीय समारोह
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 03:03 PM (IST)
हमीरपुर। भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस 25 जनवरी को हमीरपुर में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की रूपरेखा तय की। इस अवसर पर उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के हीरक जयंती वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने की परंपरा आरंभ की गई थी। इस वर्ष भी जिला हमीरपुर में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष की आयु के सभी नागरिकों का मतदाता सूचियों में पंजीकरण सुनिश्चित करना और सभी पंजीकृत मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करना है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार के मतदाता दिवस का थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ निर्धारित किया है।
राहुल चौहान ने बताया कि इस वर्ष जिला स्तरीय समारोह शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में मनाया जाएगा, जिसमें हमीरपुर शहर एवं इसके आसपास के कुल 15 मतदान केंद्रों के बीएलओ, आम मतदाता तथा शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। समारोह में मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जाएगी। कार्यवाहक उपायुक्त ने हमीरपुर शहर और इसके आसपास के विभिन्न स्कूलों, कालेजों और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों को जिला स्तरीय समारोह में अपने-अपने संस्थान की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी विद्यार्थियों की सूची 20 जनवरी तक जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
राहुल चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर भी यह दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने उच्चतर और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशकों को निर्देश दिए कि वे विभिन्न स्कूलों के परिसरों के मतदान केंद्रों में मतदाता दिवस के आयोजन में सभी स्कूल प्रमुखों का सहयोग सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय के तहसीलदार गुरभज सिंह राणा और नायब तहसीलदार राजेश कौंडल ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया तथा मतदाता दिवस की तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. एमआर चौहान, गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम चौहान, आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा, डिग्री कालेज और बहुतकनीकी कालेज के प्राध्यापक भी उपस्थित थे।