RIDF को नाबार्ड ने दिए 155.42 करोड़, ग्रामीणों को होगा लाभ

Saturday, Jul 21, 2018 - 09:20 AM (IST)

शिमला: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय शिमला द्वारा हाल ही में राज्य के 11 जिलों में 45 ग्रामीण सड़कों और 3 ग्रामीण पुलों के निर्माण हेतु हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग, राज्य सरकार को आर.आई.डी.एफ. के तहत कुल 155.42 करोड़ की वित्तीय सहायता की मंजूरी दी गई। 


इन परियोजनाओं के तहत कुल 126.94 किलोमीटर की नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा तथा 132.59 किलोमीटर की मौजूदा सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 3 ग्रामीण पुलों के निर्माण भी इन परियोजनाओं के तहत किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों के कुल 317 गांवों के लगभग 1.50 लाख ग्रामीण लोगों को लाभ होगा।

Ekta