अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने पहुंचे 154 देवी-देवता, भक्तिमय हुई छोटी काशी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 11:35 PM (IST)

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे महोत्सव का शुभारंभ,  राज माधोराय की निकलेगी शाही जलेब
मंडी (रजनीश):
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली शाही जलेब बुधवार को निकलेगी। मंडी शहर में करीब 154 देवी-देवताओं मंगलवार को पहुंचे हैं। देवी-देवताओं के मंडी पहुंचते ही छोटी काशी भक्तिमय हो गई। देवी-देवताओं के वाद्य यंत्रों की ध्वनि से पूरा शहर देव ध्वनि से गुंज उठा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 2 मार्च को मंडी में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। दोपहर बाद करीब साढ़े 12 बजे मंडी पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां पहुंचने पर पहले वे कांगनीधार में नवनिर्मित संस्कृति सदन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे उपायुक्त कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रस्म के बाद माधव राय मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे तथा पड्डल मैदान तक निकलने वाली शोभा यात्रा में भाग लेंगे। वे दोपहर बाद 3 बजे पड्डल मैदान में शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत शुभारंभ के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
PunjabKesari, Worship Image

बाबा भूतनाथ को दिया शिवरात्रि महोत्सव का न्यौता

मंडी शिवरात्रि महोत्सव के विधिवत शुभारंभ से एक दिन पहले मंगलवार को लघु जलेब निकाल कर मंडी जिला प्रशासन ने बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव का न्यौता दिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं डीसी मंडी अरिंदम चौधरी अपनी धर्मपत्नी मनु पंवर के साथ राज देवता माधोराय की ओर से बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि मेले का निमंत्रण देने उनके दरबार पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके अलावा अन्य गण्यमान्य लोगों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ देव माधोराय मंदिर से पुलिस की टुकड़ी व होमगार्ड बैंड के साथ मंडी जनपद के कुछ राज देवताओं के साथ जाकर भूतनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर नगर निगम की महापौर दीपाली जस्वाल, उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट, सर्व देवता समाज समिति के प्रधान शिव पाल शर्मा व समिति के अन्य प्रतिनिधियों सहित शहर के अन्य लोग उपस्थित रहे। 
PunjabKesari, International Shivratri Festival Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News